अपराध नियंत्रण के लिए हुआ ग्राम रक्षा समिति का गठन
गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मानपुर राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में जिला गरियाबंद द्वारा रक्षा समिति गठन अपराध नियंत्रण हेतु समिति का गठन किया गया। थाना अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकड़ी माल में थाना अमलीपदर स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर धनुष निषाद, अशोक मिंज, टार्जन साहू द्वारा ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया जहां ग्रामीण स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला समूह संगठन, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास, सामाजिक बुराइयों से बचने और समाज में व्यापक नशा, शराब, जुआ सट्टा, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रोड सुरक्षा, बैंक धोखाधड़ी, एटीएम ठगी, लूट, चेतना पुलिस सहयोगी और अन्य विषयों से संबंधित समझाइश दि गयी। इस बैठक में ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान गांव के सरपंच ओला माझी, उपसरपंच, कोटवार, महिला समूह प्रमुख निधि साहू, ग्राम पटेल समस्त महिला समूह और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।