40 घंटे बाद नदी से मिला युवक का शव
राजनांदगांव। जिले के नकस्ल प्रभावित क्षेत्र के प्रधान पाठक बैराज नदी में 29 तारीक को एक युवक की डुबने से मौत होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी।
मध्यप्रदेश के दुलापुर थाना लांजी जिला बालाघाट का निवासी मोनू चौधरी (20) अपने 4 दोस्तों के साथ 29 मई को अपने के साथ छत्तीसगढ़ के गातापार थाना क्षेत्र के मुढीपार के प्रधान पाठक बैराज में पार्टी मनाई। जिसके बाद दो दोस्त एक मोटरसाइकिल से चले गये लेकिन वही मृतक अपने एक दोस्त के साथ नदी पर नहाने लगा लेकिन कुछ देर बाद मृतक सोनू चौधरी पानी से बाहर नहीं निकले। जिसके बाद मृतक का दोस्त मो अजीज खान ने गातापार थाना में अपने दोस्त की नदी में डूब जाने की रिपोर्ट लिखवाई। जिसके बाद गातापार पुलिस ने राजनांदगांव गोताखोर नगर सेना की मदद से 29 तारीक से लगातार शव की खोजबीन कर रहे थे आखिरकार 40 घंटे बाद मृतक सोनू चौधरी के शव को नदी से बाहर निकाला गया।