जीपीएफ की राशि में गड़बड़ी का मामला उजागर
केशकाल। विश्रामपुरी में पोस्ट ऑफिस खाताधारकों की जीपीएफ राशि में गबन करने का मामला सामने आया है। पोस्ट ऑफिस अधिकारी पर फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगा है। ठगे गए खाताधारक जब पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने पहुंचे तो खाते से पैसा गायब होने का पता चला। जानकारी के मुताबिक दर्जनों खाता धारकों का पैसा निकाला गया है । खाताधारकों की शिकायत के बाद, दूसरे दिन ही पोस्ट मास्टर ही गायब हो गया है। शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागीय जांच शुरु की है। विभाग के अधिकारी विश्रामपुरी पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों से जानकारी जुटा रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों के मुताबिक आरोपी उक्त कर्मचारी को एक महीने पूर्व निलंबित किया गया है। पीडि़तों की शिकायत के बाद जगदलपुर से टीम गठित कर विश्रामपुरी पोस्ट ऑफिस में जांच के लिए भेजा गया है। टीम क्षेत्र के सभी खाताधारकों के खातों की प्रमुखता से जांच कर रही है । वहीं खाताधारकों कहना है कि जल्द से जल्द उनका पैसा वापस दिलवाया जाए। खाताधारकों के मुताबिक 2 माह बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे । इस मामले में विभागीय कर्मचारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।