बिलासपुर जिपं कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज जले
बिलासपुर। शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यलय में भीषण आग लग गई है। यह आग नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर लगी है। आग लगने की वजह से सीईओ जिला पंचायत का चेंबर जलकर खाक हो गया है। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त बिल्डिंग के प्रथम तल में आग लगी उस वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नही था। आग की लपटों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलने की भी खबर है। वही कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला पहुंचे मौके पर पहुंच गए है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।