मतगणना तैयारी की कलेक्टर ने की समीक्षा

मतगणना तैयारी की कलेक्टर ने की समीक्षा

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि मतगणना कार्य सुव्यवस्थित संपन्न करायें। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार परिसर के बाहर एवं अंदर साफ-सफाई हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। मतगणना स्थल में पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रेक्षक कक्ष एवं मीडिया सेंटर में टीवी लगाने विद्युत विभाग के एएनएम को निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.