टीएल के लंबित आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीएल के लंबित आवेदनों को गंभीरता से लें एवं निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने कालातीत पट्टे का नवीनीकरण हेतु एसडीएम लोरमी को आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम सारिसताल में नलजल योजना से लाभान्वित करने एवं बिगड़े हैण्डपंपों का संधारण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये गये।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक किराया वसूली शिकायत के संबंध में जांच करायें। उन्होने महिला एवं बाल विकास, श्रम, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु निर्देश दिये। जिला अस्पताल में वृक्षारोपण हेतु शेड निर्माण हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को स्टीमेट बनाने निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में नोडल अधिकारी एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।