ड्राइवर का बेटा प्रावीण्य सूची में शामिल
भाटापारा। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में भाटापारा के योगेश साहू ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। इस उपलब्धि से भाटापारा गौरवान्वित हुआ है। 10 वीं की परीक्षा में योगेश साहू ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। योगेश के पिताजी निवृतमान सांसद रमेश बैस के यहां ड्राइवर का काम करते हैं।