विदेशी तोहफे अब मुकेश गुप्ता के लिए बने सांसत
रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ कुछ मामलों में जांच चल रही है अब नया मामला सामने आया है जिसमें विदेशों में रहने वाले उनके दोस्तों ने जो तोहफे दिए हैं उनकी कीमत गुप्ता ने अब तक नहीं बतायी थी। हालांकि गृह विभाग की ओर से उन्हे पत्र लिखा गया था।
बताया गया है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर द्वारा गुप्ता के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा मुख्यमंत्री को दिया गया था उसमें यह भी शामिल था। बताया गया कि गुप्ता ने दुबई और तुर्की में रहने वाले दोस्तों से उपहार मिलने की सूचना गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को दी थी। उन्होंने बताया था कि दुबई में रहने वाले उनके मित्र पवन गुप्ता ने बोस म्यूजिक सिस्टम उपहार स्वरूप दिया है। मास्को रहवासी सुमित हुड्डा ने गुप्ता को एक कार्टियर रिस्ट वॉच उपहार में दी थी। गुप्ता ने यह भी सूचना दी थी कि तुर्की के टुन्जेय सिगर और मित्र सुमित हुड्डा द्वारा पुत्री देवयानी गुप्ता को तुर्की का कालीन उपहार स्वरूप दिया था।उपहारों के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब न देना अखिल भारतीय सेवा (आचरण नियम) 168 के नियम 11 (1) के प्रावधान का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस पर जल्द ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा सकता है।