दुष्कर्म मामले में दो पुरूष, एक महिला गिरफ्तार
महासमुन्द। तुमगांव पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों महिला के साथ बलात्कार व अपहरण करने के मामले 24 घंटे के भीतर महिला और 2 पुरूष को गिरफ्तार कर लिया है। तुमगांव पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम 5 बजे तुमगांव की एक नाबालिग लड़की घर से निकलकर पास के किराने के दुकान में समान लेने निकली थी जो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंची। परिजनों ने 26 अप्रैल को तुमगांव पुलिस में अपहरण का मामला कराया था। तुमगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
गौरतलब है कि तुमगांव पुलिस जब मामले की जांकर कर रही थी तभी तुमगांव थाना प्रभारी योगेश कुमार सोनी को जानकारी मिली की एक महिला एक अन्य महिला के साथ बचेली बाजार दंतेवाड़ा में देखी गई है। तुमगांव पुलिस ने सूचना पर बचेली थाना प्रभारी को सूचना दी जिसके बाद बचेली पुलिस ने अपहृत बालिका और उक्त आरोपी महिला को कब्जे में लेकर तुमगांव पुलिस को मामले की सूचना दी। तुमगांव पुलिस ने सूचना पाकर तत्काल बचेली पहुंची और मामले में पूछताछ शुरू की गई तो पीडि़ता ने पुलिस को जानकारी दी।
