सहारा इंडिया से नहीं मिल रही है जमा राशि,आंदोलन की तैयारी

सहारा इंडिया से नहीं मिल रही है जमा राशि,आंदोलन की तैयारी

राजनांदगांव। सहारा इंडिया के दर्जनों एजेंट ग्राहकों से लिए रकम को वापस दिलाने में नाकाम होने के बाद अब प्रशासन से दखल देने की उम्मीद लेकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है। बताया जाता है कि एजेंटों ने बकायदा नियम-शर्तों के आधार पर ग्राहकों की रकम को जमा कराया है। तय मियाद पूरी होने के बाद ग्राहकों को रकम देने में अब कंपनी आनाकानी कर रही है। इसके चलते एजेंटों ने अंादोलन करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि एजेंटों ने कई बार कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा भी की। इसके बाद भी रकम वापस नहीं दी जा रही है।

उधर रकम नहीं मिलने से नाराज ग्राहक एजेंटों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। सहारा इंडिया के एजेंटों की अब तक बाजार में अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन करीब 4 साल से कंपनी की माली हालत खराब है। यह भी कहा जा रहा है कि ग्राहकों को रकम देने के एवज में कंपनी के अफसर एजेंटों से नई पॉलिसी के आधार पर डिपाजिट करने का भी शर्त रख रहे हैं। यानी किसी ग्राहक का यदि एक लाख रुपए मैच्योर हुआ है तो एजेंट को उतने ही राशि की नई पालिसी कंपनी को देनी होगी। कुल मिलाकर उसी रकम को फिर पुराने ग्राहक को दी जाएगी। लगातार प्रयास करने के बाद भी सहारा इंडिया एजेंटों की पीड़ा को नहीं समझ रहा है। एजेंटों ने इस मामले में कलेक्टर से भी मुलाकात की है। कलेक्टर से प्रशासनिक रूप से कंपनी पर दबाव बनाने का भी आग्रह किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.