नान घोटाला मामले में कौशिक की याचिका पर सुनवाई टली
बिलासपुर। नान घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब अगली सुनवाई 13 मई को होगी। याचिकाकर्ता नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नान घोटाले में गठित एसआईटी के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के सिंगल बेंच में मामला है। इसके पहले की सुनवाई में कोर्ट ने अपने प्रारंभिक आदेश को यथावत रखा था। कोर्ट ने कहा था कि किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्रवाई नहीं की जाए।