बर्खास्त हो सकती हैं रेखा नायर
रायपुर। ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर को नौकरी ज्वाइन नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। इसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इसके बाद उसे विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही अब उसे बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है। इस बीच जांच के दौरान उनके कदाचरण को भी विभाग के खिलाफ माना गया है। सेवा पुस्तिका की भी विभागीय स्तर पर छानबीन की जा रही है। इसमें मिली त्रुटियों को चिन्हाकित करते हुए रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसके तैयार होते ही राज्य सरकार को इसे भेजा जाएगा। साथ ही सेवा शर्तों का उल्लंघन करने उसे बर्खास्त करने की अनुशंसा की जाएगी।