राहुल-वोरा ने चौबे का हालचाल जाना
रायपुर। लखनऊ में हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में दाखिल छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ली। उन्होने चौबे के के बेटे अविनाश से फोन पर बात करते हुए हिम्मत बंधाया और कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं हैं सब कुछ ठीक हो जायेगा। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने यूपी के राज्यपाल से दूरभाष पर चर्चा की और उचित उपचार के लिए सहयोग मांगा। लखनऊ में मौजूद पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि चौबे की हालत में सुधार है और उन्हे अब एसजीपीजीआई हास्पिटल में दाखिल करा दिया गया है। अभी तक सहारा हास्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। अस्पताल शिप्टिंग के दौरान स्टे्रचर पर लेटे हुए चौबे ने सहयोग मंत्री डहरिया से हाथ भी मिलाया। देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हास्पिटल पहुंचे।
