पीटीआई अधिकारी सुनील नागदौने सस्पेंड
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में अंबागढ़ चौकी ब्लाक में पीटीआई के पद पर पदस्थ सुनील नागदौने को गुरुवार को कलेक्टर ने नोटिस थमाते हुए सस्पेंड कर दिया है। पीटीआई सुनील पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप है। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक में पीटीआई के पद पर पदस्थ सुनील नागदौने सरकारी नौकरी पर है और वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोलाराम साहू के साथ दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में मतदाताओं से हाथ जोड़कर एवं पाम्पलेट बांटकर खुलकर प्रचार करते नजर आए थे।
