छोटेलाल को सेवा निवृत्त पर दी गई भावभीनी बिदाई
जांजगीर-चांपा। जिले में सिंचाई विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में संलग्न श्री छोटेलाल को उनके अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई। जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. सिंह और श्री ए.के. घृतलहरे ने श्री छोटेलाल को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, सहायक खनिज अधिकारी श्री रमाकंात सोनी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जीपी साहू सहित जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।