ट्रक ने रौंदा,बच्चों के सामने मां ने तोड़ा दम
धमतरी। एक दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों के सामने ही मां ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार को पीछे से ट्रक ने जबर्दस्त ठोकर मार दी। शादी सामारोह में शामिल होकर बाइक से परिवार घर लौट रहा था। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके पति को हल्की चोट आई है, जबकि महिला के 5 साल की बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बारे जानकारी यह है कि रावनगुड़ा के रहने वाले भीकम साहू का परिवार शादी समारोह में शामिल होकर चारामा से अपने गांव रावनगुड़ा के लिए सुबह बाइक पर निकले हुए थे, तभी श्यामतराई गॉव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगो को पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में भीकम साहू की पत्नी रुकमणी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उनकी 5 साल की बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसे के बाद से ट्रक फरार हो गई है अर्जुनी पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।
