3 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
गरियाबंद। पुलिस लगातार नक्सलियों पर लगाम कस रही है इसी का नतीजा है कि बुधवार को 20-25 नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की थी जिसका मुहंतोड़ जावब दिया गया,इस दौरान एक नकसली को धर दबोचा.गरियाबंद पुलिस अधिक्षक ने बताया कि नक्सली का नाम डिप्टी कमांडर अर्जुन उर्फ पायकू है. इस पर 3 लाख इम घोषित था. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर इसे पकड़ा है. नक्सली बीजापुर का रहने वाला है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।