मोदी के बयान के समर्थन में चंपू साहू आगे आए
रायपुर। भाजपा नेता चन्द्रशेखर साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जातिवादी राजनीति करने के आरोप को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक व जातिवादी राजनीति करके सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव को दांव पर लगाना कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति रही है। कोरबा और भाटापारा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन की गलत व्याख्या करके कांग्रेस नेताओं की मंडली एक बार फिर भ्रम फैलाकर खुद जातिवादी राजनीति पर उतरकर सामाजिक वैमनस्य का माहौल बनाने पर उतारू हो गई है। कांग्रेस का यही राजनीतिक चरित्र रहा है।