चुनावी सभा में फिर चला मोदी का एयर स्ट्राइक कार्ड
भाटापारा। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोटरों के नब्ज को पकड़ते हुए अपने अंदाज में नए भारत का निर्माण करने वोट मांगा.दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमने से ठीक पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में आमसभा ली. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर लगातार तीखा हमला बोलते रहे. आमसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती ने भाजपा को हमेश भरपूर प्यार दिया है. 2014 में आपके समर्थन की वजह से ही मैं दिल्ली पहुंचा और दिल्ली में बड़े-बड़े फैसले ले पाया. इस समर्थन के लिए और पांच साल डटकर मेरे साथ खड़े रहने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. 2019 के इस चुनाव में मैं फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं.
साथियों ये चुनाव केवल दल,सांसद,सरकार चुनने के लिए सीमित नहीं है. यह नए भारत की भूमि तय करने वाला चुनाव है. तेजी से बदलती दुनिया में भारत का दम कैसा होगा. भारत की प्रतिष्ठा कैसी होगी. इसका फैसला आपको 23 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर करना है. आज भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करता है कभी किसी ने यह मुमकिन किया.आज भारत एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है. आज भारत अंतरिक्ष में भी मिसाइल दाग सकता है और दुश्मन के सेटेलाइट को तीन मिनट में मार सकता है. यह सब मोदी ने नहीं बल्कि आपके एक वोट ने किया है. यह आपके वोट की ताकत है जो दुनिया में देश को एक शक्ति के रुप में उभार रहा है. 2014 में जो आपका एक-एक वोट मोदी के खाते में आया ये उसी का परिणाम है जो देश आज तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अब 2019 आपका दूसरा वोट छत्तीसगढ़ और भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. भाईयों और बहनों देश भर में भाजपा के पक्ष में जो लहर है. उससे कांग्रेस और उसके महामिलावटियों की नींद उड़ गई है. बौखलाहट में ये मुझे कैसी-कैसी गालियां दे रहे हैं. किस तरह अपमानित कर रहे हैं ये सारी बातें हिन्दुस्तान का हर मतदाता देख और सुन रहा है.
00 नए भारत का निर्माण के लिए मांगा वोट