जांजगीर में मायावती – जोगी एक मंच से गरजेे
जांजगीर। बसपा के प्रभाव वाले जांजगीर लोकसभा में अंबेडकर जयंती के मौके पर आज जोगी व मायावती ने एक साथ मंच साझा किया और कांग्रेस व भाजपा पर जमकर राजनीतिक हमले किये। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बसपा प्रमुख मायावती ने चुनावी सभा ली। यहां मायावती ने भीमराव अंबेडकर के देश हित में किए गए कार्यों को याद किया। यहां सभा में मायावती ने सभी 11 लोकसभा के बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
सभा में मायावती ने कहा कि बसपा काम करने में भरोसा करती है, घोषणा पत्र बनाने में नहीं करती। 6 हजार देने के बजाय, बसपा अति गरीबों को स्थायी रोजगार देगी, ताकि गरीबों का भला हो। रोजगार से गरीबों का आर्थिक विकास होगा, जो आजादी के इतने बरसों बाद भी पिछड़ा है। मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ये दोनों पार्टी धन्नासेठों और पूंजीपतियों की पार्टी है। बसपा गरीबों की पार्टी है, इसलिए बसपा को गरीबों की चिंता होती है। बसपा के फैसले भी गरीबों से जुड़े हुए होते हैं।
अजीत जोगी ने कहा कि बसपा के संस्थापक स्व. काशीराम ने जांजगीर से पार्टी की शुरुआत की थी। जोगी ने भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों को समानता का अधिकार दिलाया। सभी को वोट देने की ताकत मिली है, इसका अम्बेडकर को है। यहां जोगी ने कांग्रेस के 6 हजार देने के वादे पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि देश का खजाना खाली किया जाएगा, योजना का बजट घटाया जाएगा। देश की हालत बिगड़ेगी और विकास प्रभावित होगा।
इस दौरान जोगी कांग्रेस प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी मौजूद थे। इसके अलावा अमित जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, ऋचा जोगी भी मंचस्थ थे। मंच पर जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के प्रत्याशी दाऊराम रत्नाकर समेत 7 प्रत्याशी मौजूद थे।