सौदान सिंह ने दी मतभेद भूलाने की नसीहत
रायगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह शुक्रवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग अलग जिम्मेदारियां भी दी। इतना ही नहीं पार्टी पदाधिकारियों को जिला भाजपा में चल रहे बिखराव व अंतर्कलह को भूलकर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने जुट जाने की नसीहत भी दी।