नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी किया है। आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया, अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी को दूसरी और तीसरी रैंक मिली है। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2023 में 1016 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। 355 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को provisional रखा गया है।
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 28 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को आयोजित मुख्य परीक्षा ली गई थी। 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच (तीन चरणों में) इंटरव्यू हुए थे।
Civil Services (Main) Examination, 2023
Final Result: https://t.co/rU1iyfMisl#UPSC https://t.co/AbltLCrZIy
— Union Public Service Commission (UPSC) (@upsc_official) April 16, 2024
UPSC CSE पास करने वाले कैंडिडेट्स की अलग अलग विभागों में कुल 1,105 भर्तियां की जाएंगी। पास होने वाले कैंडिडेट्स भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चुने जाएंगे।
इन चार विभागों में मिलेगी नौकरी
- Indian Administrative Service
- Indian Foreign Service
- Indian Police Service
- Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’.
पास होने वाले बनेंगे IAS, IPS, IFS
UPSC CSE 2023 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक👉 https://upsc.gov.in/FR-CSM-23-engl-160424.pdf