एर्राबोर के नाम से खाते हैं खौफ,लेकिन मतदाता नहीं
कोंटा। कोंटा विधानसभा के एर्राबोर वह जगह है जहां का नाम लेने से भी लोग खौफ खाते थे.एर्राबोर बस्तर डिवीजऩ का वह धुर नक्सल प्रभित क्षेत्र है जहां साल 2006 में नक्सली हमले में 25 लोगो मारे गये थे और लगभग 80 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा 250 से जादा लोग लापता हो गये थे. यहां एक रिलीफ कैंप पर लगभग 800 नक्सलियों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया था.यहां दोपहर तक काफी संख्या में मतदान हो चुके थे।