रायपुर। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना का लाभ लेने पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मद्द को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। आज रायपुर जिले में 13 हजार से अधिक आवेदन आये वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा।
महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं के विश्वास की हुई जीत। आज पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन से हुआ #महतारी_वंदन_योजना का श्रीगणेश।
योजना की शुरुआत करने के लिए महिलाओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त… pic.twitter.com/2tHhCnJYiQ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 5, 2024
महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थीं। सभी जिलों में कलेक्टरों ने अधिकारियों की बैठक ली थी और निर्देशित किया था कि न्यूनतम समय में आवेदन लेने का काम पूरा किया जाए। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किये थे। साथ ही इसके लिए आवेदन के वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेज बताने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि आवेदक का आवेदन विधिवत पूरा हो जाए और स्क्रूटनी में किसी तरह की दिक्कत न आये।
प्रदेश के हर जिले में "महतारी वंदन योजना" को लेकर खुशी का माहौल है, लेकिन आदिवासी जिलों की महिलाओं को इस योजना ने उम्मीद की एक ऐसी किरण दी है, जो इनके जीवन में एक नया सवेरा लाएगी।#महतारी_वंदन_योजना#ModiGuarantee4CG https://t.co/GpcRLM4iON
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 5, 2024
प्रदेश में हर तरफ महतारी वंदन का माहौल है। धमतरी में रुद्री निवासी लोमेश्वरी ओझा जब फार्म भरने आई तो उन्होंने कहा कि मेरी छोटी-छोटी खुशियां इस राशि से पूरी होगी। मैं अपने बच्चों के लिए भी राशि खर्च कर सकूंगी। रायपुर की सविता साहू ने बताया कि तीज-त्यौहार में उन्हें, मायके से जो भेंट मिलती है, उसको वह मनचाहा खर्च करती हैं। ऐसे में मुझे मुख्यमंत्री श्री साय भी भाई की तरह लग रहे हैं, जो हर महीने तीज की राशि हजार रुपए देंगे।
कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार के विशेष पिछड़ी जनजाति की तीजबाई कमार ने कहा कि आज मैं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। आवेदन जमा कर दिया है। मैं मजदूरी भी करती हूँ और अब महतारी वंदन का पैसा भी मुझे मिलेगा। हम सब महिलाएं बहुत खुश हैं और सरकार को धन्यवाद देती हैं।
#महतारी_वंदन_योजना में आवेदन के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी लिंक से रहें सावधान।
केवल राज्य सरकार की अधिकृत वेबसाइट https://t.co/G8uqCMhcep के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन अथवा ऑफलाइन फॉर्म के लिए नजदीकी महिला बाल विकास विभाग कार्यालय /आंगनवाड़ी केंद्र से करें संपर्क।— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 5, 2024
इन जिलों से आये इतने आवेदन- आज महतारी वंदन योजना के लिए बालोद से 3226, बलौदाबाजार से 523, बलरामपुर से 783, बस्तर से 12503, बेमेतरा से 3863, बीजापुर से 710, बिलासपुर से 9329, दंतेवाड़ा से 3980, धमतरी से 3682, दुर्ग से 13997, गरियाबंद से 3723, जांजगीर से 20186, जशपुर से 5367, कांकेर से 2441, कवर्धा से 5796, कोंडागांव से 6836, कोरबा से 5101, कोरिया से 2035, महासमुंद से 7040, मुंगेली से 3263, नारायणपुर से 406, रायगढ़ से 1530, रायपुर से 13155, राजनांदगांव से 8403, सरगुजा से 1089, सुकमा से 1592, सूरजपुर से 13588, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605, सक्ती से 1885, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई से 1552, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 955, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1654, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गये।
महिलाओं में महतारी वंदन योजना को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह@ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @MayankChtrvdi pic.twitter.com/ijezwboEoM
— Dantewada (@DantewadaDist) February 5, 2024