अप्रैल के महीने में भी छका रहा है मौसम
रायपुर। कहीं तेज गर्मी तो कहीं ओले और बारिश। मौसम की लुकाछिपी सूबे के लोगो को परेशान कर रही है। राजधानी में पारा 40 पार कर गया है लेकिन मंगलवार शाम अचानक मौसम में आए बदलाव से कुछ शहरों में बारिश हुई तोअंबिकापुर सरगुजा के कुछ इलाकों में ओले गिरे। अमूमन हर शहर में पारा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में अप्रैल के अगले सप्ताह से गर्मी झुलसायेगी। होली के समय हुई बारिश के कारण लग रहा था कि अप्रैल में कुछ राहत मिल सकती है लेकिन आसार नजर नहीं आ रहा है। इधर मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर भारत में चक्रवात सक्रिय है जिससे प्रदेश के कई इलाकों में जिससे बारिश, ओलावृष्टि का असर दिख रहा है।