नक्सली हमले की जांच शुरू,घटनास्थल पहुंची फोरेंसिक टीम
दंतेवाड़ा। कुआकोंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें विधायक भीमा मंडावी और 4 जवान शहिद हो गए थे। घटना स्थल पर फॉरनेसिक जांच टीम श्यामगिरी पहुंचकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। आईईडी विस्फोट से 5 मीटर चौड़ाई और 6 मीटर गहराई के गढ्ढे पाए गए हैं। विस्फोट में कम से कम 50 किग्रा. का आईडी बम इस्तेमाल किया गया, करीब 200 मीटर दूर से कमांड आईडी इस्तेमाल किया गया है।
विस्फोट कितना बड़ा था कि पेड़ों को पारकर वाहन का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा और अन्य पार्ट्स के टुकड़े मिले हैं। मलंगीर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इसे अंजाम दिया है। श्यामगिरी की जिस जगह पर ब्लास्ट किया गया है वहां पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। नक्सलियों ने निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए आसानी से अपनी योजना का प्लांट कर लिया। जांच टीम इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।