आयकर की विभागीय कार्यवाही पर सवाल क्यों-डा.रमन
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को यहां मीडिया के सवाल पर कहा कि देश के तीन राज्यों में आयकर विभाग की कार्यवाही विभागीय प्रक्रिया है। आयकर के छापे में मध्यप्रदेश के सीएम के करीबियों पर कार्यवाही हुई है। इस पर डॉ. रमन ने कहा कि आयकर विभाग ने अपनी पुख्ता सूचना पर विभागीय कार्यवाही की है। बड़ी मात्रा में धनराशि जब्त हुई यह आयकर विभाग का कार्य है। आयकर विभाग का छापा सामान्य प्रक्रिया है।
अन्तागढ़ मामले में ऑडियो की चंडीगढ़ लैब की ओर से जांच से इनकार करने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि ये शुरुआती झटका है। आगे बहुत झटके लगेंगे, कोर्ट जाएंगे वहां भी झटके लगेंगे। पीएम मोदी के बालोद दौर पर डॉ. रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया है सभा में जुटी भीड़ जीत का संदेश है।
