नो मोर पाकिस्तान पर व्याख्यानमाला
रायपुर। वृंदावन सभागार सिविल लाइन में फॉर्म फॉर अवेयरनेस आफ नेशनल सिक्योरिटी (राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच) द्वारा नो मोर पाकिस्तान विषय पर व्याख्यानमाला एवं विमर्श का आयोजन किया गया।आयोजन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय व शासकीय विज्ञान महाविद्यालय से अधिकांश छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में युवाओं के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध जन भी सम्मिलित हुए।
डॉक्टर वर्णिका शर्मा उक्त विषय से उपस्थित जनों को अवगत कराया वहीं श्री डागा ने फिर से फैंस तक का सफर का कारण बताया एवं पाकिस्तान के विषय को भारत के लिए गंभीर बताया आगे की कार्यक्रम में तौकीर रजा ने आए हुए सम्माननीय अतिथियों का अभिवादन किया। कर्नल कक्कड़ ने पाकिस्तान की जमीन से भारत के प्रति शत्रुता का व्यवहार रखने का इतिहास बताया कक्कड़ जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में अलगाववाद की आग भड़क चुकी है आजादी के इतने सालों बाद भी पाकिस्तान का अपना पहचान के रूप में कुछ भी नहीं है। ना इकोनामिक स्टेटस है, ना ही कोई विजन है। उनका एकमात्र लक्ष्य भारत को परेशान करना ही है।