कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली में ईव्हीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन जारी
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टोरेट परिसर मुख्य द्वार में आमजनों को ईव्हीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने हेतु लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की है। आज शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर्स श्री अरविंद पाण्डेय और श्री उमर कुरैशी ने कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार में आगंतुकों को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी। मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन पर बटन दबाकर मतदान करना सीखा।