भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, 9 कर्मचारी घायल

भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, 9 कर्मचारी घायल

रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 के फर्नेस में शुक्रवार लगभग 11.30 से 12 बजे के बीच विस्फोट होने से 9 कर्मचारी घायल हो गए हैं। वहीं घायलों में भिलाई स्टील प्लांट के 8 रेगुलर कर्मचारी और एक पीआरडब्ल्यू का ठेका श्रमिक शामिल है। विस्फोट की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग बीएसपी पहुंचने लगे थे। फिलहाल विस्फोट की वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं घायल कर्मचारियों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बर्न यूनिट में उपचार किया जा रहा है। इससे पहले भी भिलाई स्टील प्लांट में अक्टूबर माह में हुए विस्फोट से 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

बीएसपी के एसएमएस 1 के फर्नेस में विस्फोट के बाद मेटल छिटकने से कर्मियों के घायल होते ही प्लांट के अंदर अफरा तफरी मच गई। एक के बाद एक तीन विस्फोट में घायलों को पहले प्लांट के अंदर मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बीएसपी प्रबंधन ने घटना को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी आज सुबह ही भिलाई स्टील प्लांट के नियमित दौरे पर भिलाई पहुंचे हैं। रेलपांत उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने पर कर्मियों से मुलाकात करते इसके पहले ही प्लांट के अंदर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। ऐसे में बीएसपी कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ गया हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.