संगवारी एवं दिव्यांग मतदान केंद्र हेतु दलों को दिया गया प्रशिक्षण

संगवारी एवं दिव्यांग मतदान केंद्र हेतु दलों को दिया गया प्रशिक्षण

मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही में जिले के 10 संगवारी मतदान केंद्र एवं दो दिव्यांग मतदान केंद्रों हेतु महिला एवं दिव्यांग पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिव्यांग पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई एवं ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर इनके द्वारा स्वयं मतदान कराते हुए विस्तार से समझाया गया। उन्हे 17ए मतदाता रजिस्टर, माकपोल की प्रक्रिया एवं 17सी मतपत्र लेखा के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतदाता को मतदान हेतु लेकर आने के लिए 12 विकल्प में से कोई एक फोटो पहचान पत्र के विषय में भी बताया गया। गर्मी का समय होने के कारण मशीन के रख-रखाव एवं सावधानी के बारे में भी बताया गया। विख पथरिया स्त्रोत केंद्र की बीआरपी श्रीमती प्रिया यादव ने सभी प्रकार के दिव्यांग मतदाताओं के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने संबंधी जानकारी देते हुए विशेषकर मूकबधिर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सांकेतिक भाषा का ज्ञान कराते हुए विस्तृत जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली श्री अमित गुप्ता ने प्रशिक्षण केंद्र का मानिटरिंग कर प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक निर्देश दिये। प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आईपी यादव, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री जयमंगल सिंह ध्रुव, श्री मोहन उपाध्याय, श्री अरूण जायसवाल, श्री आरके सोनी, श्री पीसी दिव्य एवं श्री विक्रम ठाकुर, श्री अशोक कश्यप सहित श्री संजीव शुक्ला एवं श्री टीआर चतुर्गोष्ठी का योगदान रहा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.