न्यूज़ डेस्क (Bns )। राजस्थान विधानसभा जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही है। पीएम मोदी ने आज सीकर बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’। प्रधानमंत्री ने कहा कि कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं।
केंद्र सरकार किसानों के हित में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/R2f5DTRizQ pic.twitter.com/k3cAAzNl36
— BJP (@BJP4India) July 27, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘INDIA के लेबल से वे अपने पुराने कामों, यूपीए के कामों को छुपाना चाहते हैं। अगर उन्हें सच में भारत की परवाह होती तो क्या वे विदेशियों को भारत में दखल देने के लिए कहते?…उन्होंने एक बार दिया था नारा ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा.’ उस समय जनता ने उन्हें उखाड़ फेंका था… इन अहंकारी लोगों ने फिर से ऐसा किया है। वे कहते हैं ‘यूपीए ही भारत है. भारत ही यूपीए है।’ जनता एक बार फिर उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी।
बहन-बेटियों पर अत्याचार, नहीं सहेगा राजस्थान!
सुनिए, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने और क्या कहा…
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/kQNTkJHUWt pic.twitter.com/b5lXsiljNQ
— BJP (@BJP4India) July 27, 2023
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें ….
1. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है- झूठ की दुकान, झूठ का बाजार! झूठ की इस दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है…राजस्थान की ‘लाल डायरी’।इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। अगर इसके पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।
2. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है।
3. इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है। एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज़ इंदिरा, इंदिरा इज़ इंडिया। तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था। अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है। ये कह रहे हैं UPA इज़ इंडिया, इंडिया इज़ UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था।
4. आज़ादी का आंदोलन जब पूरी प्रखरता पर था तो महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था…तब महात्मा गांधी ने जो नारा दिया था आज फिर से देश के कल्याण के लिए उस नारे की ज़रूरत है…महात्मा गांधी ने नारा दिया था- अंग्रेजों भारत छोड़ो और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा था। जैसे गांधी जी ने भारत छोड़ो का नारा दिया था, वैसे ही आज का मंत्र है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया.यह क्विट इंडिया ही देश को बचाएगा।
5. राजस्थान के लोग कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते…इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है वे आक्रेश से भर देता है। किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है फिर उस पर एसिड डाल दिया जाता है। किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं और पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती।
6. राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है। दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हमारे त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है। कब पत्थर चलने लगे, गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता।
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि कहा- केंद्र सरकार युवाओं के विकास के लिए काम कर रही है…लेकिन राजस्थान में क्या हो रहा है? राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पेपर लीक कार्यक्रम चलाया जा रहा है राज्य में दौड़ें। राज्य के युवा सक्षम हैं लेकिन यहां की सरकार उनका भविष्य बर्बाद कर रही है।
8. राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं.जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं।
9. यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा.अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।
10. आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है।1.5 हजार से अधिक FPO के लिए, हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण हुआ है। आज ही देश के किसानों के लिए एक नया ‘यूरिया गोल्ड’ भी शुरू किया गया है।
UPA के कुकर्म लोगों को याद न आए, इसलिए इन्होंने अपना नाम बदल लिया है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/kQNTkJHUWt pic.twitter.com/yXM3HLlBth
— BJP (@BJP4India) July 27, 2023
ज्ञात हो कि राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अभी हाल में ही आरोप लगाया था कि लाल डायरी में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के काले कारनामे दर्ज हैं। हालांकि कांग्रेस ने इसे काल्पनिक डायरी बताया है। पीएम मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उसपर बात करने की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए…आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी।