चुनाव कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

चुनाव कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, सहायक चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की।

उन्होने विभागीय कार्यो में उपलब्धि कम पाये जाने एवं मुख्यालय में नहीं रहने, कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमपुर के सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज साहू की सेवा समाप्ति की कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। लोरमी सेक्टर के सुपरवाईजर श्री जितेंद्र तिवारी, ग्राम औराबांधा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती जुली भगत को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह ग्राम पेण्ड्रीतालाब की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कु. सरोजबाला जायसवाल की एक वेतन वृद्धि रोकने, अखरार सेक्टर के सुपरवाईजर श्री यशवंत जायसवाल एवं श्रीमती बेलारानी लाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर थाना के फार्मासिस्ट श्री विनय साहू को कार्य में सुधार लाने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.