ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन 9 को
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का द्वितीय यादृच्छिकीकरण (रेण्डमाईजेशन) 9 अपै्रल को शाम 5.30 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के नोडल अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर को भी आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।