मनोरंजन डेस्क (Bns) । रिलीज़ होने के बाद से ही अजीब और स्तरहीन संवादों के चलते फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में है। फिल्म की आलोचनाएँ की जा रही हैं । फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। इस बीच अब आदिपुरुष की टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदिपुरुष के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर की गई है।
"फिल्मकारों और लेखकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो आजादी के नाम पर सनातन का मजाक ना बनाएं"
: फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बोले रामानंद सागर के रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले @arungovil12 जी 🚩🚩#AdipurushReview #Ramayana #ArunGovil #RamanandSagar#AdipurushReview pic.twitter.com/LwTGyYCsm4
— गोपाल सनातनी (@GopalSa22721269) June 18, 2023
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं और स्टार कास्ट के खिलाफ हजरतगंज पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। अपनी शिकायत में शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म हिंदू देवताओं की छवियों को आपत्तिजनक डायलॉग्स, वेशभूषा के साथ विकृत कर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माताओं में दूसरे धर्मों से संबंधित फिल्म बनाने का साहस ही नहीं है।
ये #आदिपुरुष का सीन है।#Adipursh का मतलब होता है धरती का पहला आदमी।
लेकिन #Adipursh की घटिया टीम ने जानबूझकर कर सनातन संस्कृति का अपमान किया है।
ये ऐसे ही नहीं हुआ है बल्कि इसमें सनातन विरोधी शक्तियों का पैसा लगा है।@NIA_India @HMOIndia pic.twitter.com/Ap2seKWodV— Saroj (@ultabambu7979) June 16, 2023
बता दें कि आदिपुरुष का बहुत जोर शोर से प्रचार किया गया था। बहुत लोगों को फ्री टिकट बांटे गए. थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी गई। कई और तरीके अपनाये गए, जिससे लोग जुड़ सकें। फिल्म की बंपर बुकिंग भी हुई। और पहले दिन का कलेक्शन भी बहुत बढ़िया रहा। लेकिन जैसे ही दिन बीता फिल्म के रिव्यू किये जाने लगे। और फिल्म के हलके संवादों की आलोचना होने लगी।देखते ही देखते पूरे देश में ऐसे संवादों की आलोचना की जाने लगी। लोगों ने फिल्म को भगवान और आराध्यों का अपमान बताया। फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए। न सिर्फ देश में बल्कि देश के बाहर भी विरोध पहुंच गया। नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला की आलोचना होने लगी।
फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ लखनऊ में
एफआईआर.हिंदू महासभा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में लिखाई एफआईआर.
हिंदू महासभा के प्रवक्ता सुशील चतुर्वेदी ने लिखाई.
फिल्म आदि पुरुष के प्रोड्यूसर डायरेक्टर सहित पूरी स्टारकास्ट टीम पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग. pic.twitter.com/OcyzsE7IJa
— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) June 18, 2023
https://twitter.com/pratyushukla_/status/1669901714567335941?s=20
इसके बाद आज निर्माताओं ने फैसला किया कि जिन संवादों से लोगों को आपत्ति है, उन्हें बदला जायेगा। ये काम कुछ ही दिनों में होगा और संशोधित फिल्म थिएटर में लगाई जाएगी।
आदिपुरुष क्यों देखें ?
क्यूकी देखने के बाद ही आपको पता चलेगा की वाल्मीकि जी ने रामायण में काफ़ी ग़लतियाँ की थी, #Adipursh में उन ग़लतियों को सुधारा गया है :
जैसे –
सोने की लंका का रंग काला थामाता सीता पीले की जगह श्वेत वस्त्र पहनती थी pic.twitter.com/mom8S1v9aW
— Cricket Lover 💗 (@sahu_shersingh) June 17, 2023
#आदिपुरुष पर ईमानदार और प्रफुल्लित करने वाली समीक्षा….😅👌👌👌@manojmuntashir सुनो….
अपने सहयोगी @omraut को भी सुनाओ…@PrabhasRaju को भी सुनाओ…!!! pic.twitter.com/BDyfyfvFGr— Harsh Vyas 🇮🇳 ( मोदी का परिवार ) (@Harsh2147) June 18, 2023
प्रभास के प्रशंसक थिएटर को तबाह कर रहे हैं क्योंकि #आदिपुरुष फिल्म बहुत ही खराब है। पुलिस ने पहुंचकर 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 50 हजार हर्जाना वसूलने को कहा। श्री राम को जीसस की तरह दिखाने के लिए लिए ओम राउत जिम्मेदार हैं। pic.twitter.com/4oBFA127YA
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) June 16, 2023