#Adipursh: मुश्किल में ‘आदिपुरुष’ की टीम, फिल्म मेकर्स और स्टार कास्ट के खिलाफ एफआईआर

मनोरंजन डेस्क (Bns) । रिलीज़ होने के बाद से ही अजीब और स्तरहीन संवादों के चलते फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों में है। फिल्म की आलोचनाएँ की जा रही हैं । फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है। इस बीच अब आदिपुरुष की टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदिपुरुष के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर की गई है।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं और स्टार कास्ट के खिलाफ हजरतगंज पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। अपनी शिकायत में शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि फिल्म हिंदू देवताओं की छवियों को आपत्तिजनक डायलॉग्स, वेशभूषा के साथ विकृत कर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माताओं में दूसरे धर्मों से संबंधित फिल्म बनाने का साहस ही नहीं है।

बता दें कि आदिपुरुष का बहुत जोर शोर से प्रचार किया गया था। बहुत लोगों को फ्री टिकट बांटे गए. थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी गई। कई और तरीके अपनाये गए, जिससे लोग जुड़ सकें। फिल्म की बंपर बुकिंग भी हुई। और पहले दिन का कलेक्शन भी बहुत बढ़िया रहा। लेकिन जैसे ही दिन बीता फिल्म के रिव्यू किये जाने लगे। और फिल्म के हलके संवादों की आलोचना होने लगी।देखते ही देखते पूरे देश में ऐसे संवादों की आलोचना की जाने लगी। लोगों ने फिल्म को भगवान और आराध्यों का अपमान बताया। फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए। न सिर्फ देश में बल्कि देश के बाहर भी विरोध पहुंच गया। नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला की आलोचना होने लगी।

https://twitter.com/pratyushukla_/status/1669901714567335941?s=20

इसके बाद आज निर्माताओं ने फैसला किया कि जिन संवादों से लोगों को आपत्ति है, उन्हें बदला जायेगा। ये काम कुछ ही दिनों में होगा और संशोधित फिल्म थिएटर में लगाई जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.