पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने रमन परिवार पर साधा निशाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आईना भेजते हुए उनपर जमकर तंज कैसा है।पूर्व सांसद ने मोदी की टीम के स्वघोषित चौकीदार कहते हुए रमन सिंह को लिखा है कि आपको आईना भेज रहीं हूं जिससे कि अपना असली चेहरा पहचान सकें। क्योंकि आपके बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है। दामाद फरार है एवं पत्नी का नाम 36000 करोड़ के घोटाले की डायरी में है। उसके बाद भी आप अपने नाम के सामने चौकीदार लिखकर उन स्वाभिमानी चौकीदारों को बदनाम करने में लगे हैं।
