यूपी में हटाए गए एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर, योगी आदित्यनाथ का आदेश- दोबारा नहीं लगने चाहिए, वरना….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थलों से हटवाया जा चुका है। वहीं यह जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है कि लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाए। शनिवार शाम झांसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की और दावा किया कि प्रधेश में अबतक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थल के भीतर तक ही सीमित होने चाहिए। सड़क पर किसी भी पर्व त्यौहार का आयोजन नहीं होना चाहिए।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा था कि अवैध रूप से लगाए जा रहे लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से बिना किसी भेदभाव के हटाए जा रहे हैं। ऐसे सभी लाउडस्पीकरों को अवैध की श्रेणी में रखा गया है जिन्हें लगवाने के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली गई। कुमार ने कहा कि लाउडस्पीकर के सिलसिले में हो रही कार्रवाई के दौरान उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर हो रहे अजान को लेकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी। इसके बाद से ही देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर के खिलाफ आवाज उठने लगी। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया कि जिन भी धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की अनुमति के बगैर लाउडस्पीकर लगे हैं उन्हें हटवा दिया जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.