प्रियंका गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ में मांगेगी वोट

प्रियंका गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ में मांगेगी वोट

रायपुर। कांग्रेस और भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण का नामांकन भी खत्म हो गया है. बस्तर में 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. अब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम इस बार शामिल नहीं किया गया.कांग्रेस महासचिव पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए वोट मांगेगी।

जारी सूची के अनुसार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, राज बब्बर, भक्त चरण दास, आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, छाया वर्मा, अरविंद नेताम, करुणा शुक्ला, डॉ चंदन यादव, डॉ अरुण उरांव, नितिन राऊत, हरनाम सिंह, सुष्मिता देव, केशव यादव, नगमा, प्रदीप चौबे, राम पुकार सिंह, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्र कुमार, डॉ शिव कुमार डहरिया, डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेडि़या, उमेश पटेल, कवासी लखमा, गुरु बाल दास, महंत रामसुंदर दास, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ में प्रचार करेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.