राजनैतिक दल कर सकेंगे सुविधा एप्प का उपयोग

राजनैतिक दल कर सकेंगे सुविधा एप्प का उपयोग

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों की बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन, निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किये गये सुगम, सुविधा और समाधान एप्प (एप्लीकेशन) के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को निर्धारित अवधि में वाहनों का संचालन, वाहनों के साथ लाउडस्पीकर, हेलीपेड, सभा करने की अनुमति सहित अन्य आदेश प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन सुविधा एप्प का संचालन किया जा रहा है। इस एप्प के माध्यम से राजनीति दल वाहनों के साथ लाउडस्पीकर, हेलीपेड, सभा करने की अनुमति सहित अन्य आदेश प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों को ऑनलाईन सुविधा प्रदान करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सुविधा केन्द्र स्थपित करने और सुविधा केन्द्र का संचालन प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र और दिव्यांग मतदान केन्द्र के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में यदि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल होते हैं। तो संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु फोटो वोटर स्लीप का उपयोग अब मतदाता पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। मतदान के लिए ईपिक कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों को मतदान के लिए मान्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि ईपिक कार्ड(मतदाता पहचान पत्र) नहीं होने पर 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाने पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंंगे। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों डाकघरों द्वार जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर द्वय श्री ए.के. घृतलहरे और श्रीमती लीना कोसम, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

00 केन्द्र स्थापित करने के निर्देश समय-सीमा की बैठक

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.