राजवाड़े ने अपने बयान का किया खंडन
कोरिया। पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैने कोई गलत बयान नहीं दिया है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। आज भी मैं अपनी बात पर कायम हूं। मैने सिर्फ इतना ही कहा था कि सरकार जनता को मोबाइल, साइकिल और टिफिन बांटने के बजाए किसानों के हित में सोचती तो विधानसभा चुनाव में हमारी जीत होती।
गौरतलब है कि शनिवार को राजवाड़े ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार की सरस्वती सायकल योजना और सिलाई वितरण येाजना में दलाली हुआ है। राजवाड़े के इस बयान के बाद से प्रदेश की सियासत में सरगर्मी और बढ़ गई।