भोपाल हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर ‘रानी कमलापति’ रखना चाहती है मध्य प्रदेश सरकार, PM सोमवार को करेंगे उद्घाटन

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम आदिवासी रानी रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार को ऐसे वक्त पत्र लिखा है, जब दो दिन बाद यानी सोमवार (15 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। 100 करोड़ की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। उद्घाटन से कुछ दिन पहले, मध्य प्रदेश सरकार ने इस सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा जिसमें हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम क्षेत्र की 18 वीं शताब्दी की गोंड रानी रानी कमलापति के नाम पर रखने की मांग की है।

भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव के पीछे का कारण बताते हुए मध्य प्रदेश सरकार के पत्र में कहा गया है कि स्टेशन का नाम बदलने से रानी कमलापति की विरासत और बहादुरी का सम्मान होगा।

रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं। गोंड समुदाय में 1.2 करोड़ से अधिक आबादी वाला भारत का सबसे बड़ा आदिवासी समूह शामिल है। भाषाई रूप से, गोंड द्रविड़ भाषा परिवार की दक्षिण मध्य शाखा के गोंडी-मांडा उपसमूह से संबंधित हैं।

राज्य के परिवहन विभाग के पत्र में कहा गया है कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलना भारत सरकार के 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में श्रद्धेय आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में मनाने के निर्णय के अनुसार है।

सोमवार से (15 नवंबर) सरकार भारत में अनुसूचित जनजातियों के गौरव के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव का आयोजन करेगी। मध्य प्रदेश सरकार का पत्र भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग के एक दिन बाद आया है।

प्रज्ञा ठाकुर जुलाई से राज्य सरकार से अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से किए गए वादे को पूरा करने का अनुरोध कर रही थीं। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के अलावा प्रज्ञा ठाकुर ने इस्लामपुरा का नाम जगदीशपुरा, ईदगाह का नाम गुरु नानक टेकरी और भोपाल के पास एक शहर ओबैदुल्लागंज का नाम बदलकर शिवपुर करने की मांग की है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.