भाजपा के वर्तमान सांसद पार्टी निर्णय को बता रहे हैं शिरोधार्य
रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के हवाले से आई इस खबर के बाद कि पार्टी सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट रही है, और नए चेहरों को अवसर देगी, कई सवाल मुँह बाएँ खड़े हो गए हैं, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब तो दूर फि़लहाल संकेत तक नही है कि, आखिर क्यों पार्टी ने सभी सांसदों की टिकट काटने का फ़ैसला ले लिया है।
भाजपा में मोदी शाह का युग चल रहा है,और ऐसे में कोई बाग़ी तेवर सीधे तौर पर ज़ाहिर नही ही करेगा। लेकिन नजऱें जा टिकी हैं छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक बार सांसद रहे रमेश बैस पर। रमेश बैस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बयान पर बेहद सधी, बेहद संक्षिप्त लेकिन गंभीर टिप्पणी की है, उन्होने कहा पहले सूची तो आए। इधर सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने कहा मुझे पार्टी ने अवसर दिया, आभार, आगे जो आदेश होगा शिरोधार्य है।