स्वास्थ्य केंद्र अमोरा में नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य केंद्र अमोरा में नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर

मुंगेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार 18 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार के कुशल मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में निमहांस बैंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ओबेराय द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ (डिम्प्रेशन, हाइपरटेंशन, सिजोफेनिया, अलजाईमर) के कुल 22 मरीजों का जांच एवं परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में मनोसामाजिक कार्यकर्ता श्री विश्वनाथ चंद्राकर, रिकार्ड कीपर श्री दुर्गा शंकर तिवारी, योग प्रशिक्षण श्री टीकाराम साहू ने अपना सहयोग प्रदान किया। निमहांस बैंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओबेराय जिला चिकित्सालय मुंगेली के स्पर्श क्लीनिक कक्ष क्रं. 15 में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं गुरूवार को विशेष मानसिक ओपीडी का संचालन किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.