मतदाता जागरूकता के पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु समिति गठित
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु इस जिले में स्थित समस्त व्यवसायिक क्षेत्र/औद्योगिक घराने आदि से समन्वय स्थापित करने एवं मतदान प्रक्रिया से जोड़ने, मतदाता शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का सीएसआर स्कीम के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं समन्वय कार्य हेतु समिति गठित किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, तहसीलदार मुंगेली/लोरमी/पथरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया एवं सरगांव, जिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री रीमन सिंह, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता भारत मिशन डॉ. आई.पी. यादव सदस्य होंगे।