आईईडी विस्फोट में गाय की मौत, नक्सलियों के निशाने पर थे जवान
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आए दिन आईईडी विस्फोट की खबरें आती हैं। नक्सलियों ने द्वारा फोर्स को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में कई बार ग्रामीण भी आ जाते हैं। क्षेत्र में एक बार फिर ऐसी ही साजिश रचते हुए नक्सलियों ने आईईडी इन्प्लांट किया था, लेकिन फोर्स की जगह एक गाय इसकी चपेट में आ गई।
गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी गांव के बद्देपारा में नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगाया था। इस रास्ते पर फोर्स की गस्त होती है। नक्सलियों का मनसूबा इस जगह पर फोर्स को निशाना बनाना था, लेकिन एक बेजुबान मवेशी इसकी चपेट में आ गया। गाय जैसे ही उस जगह पर पहुंची, जोरदार विस्फोट हुआ और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद यहां अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को कब्जे में ले लिया है। आस-पास और भी आईईडी होने की आशंका को देखते हुए बम निरोधक दस्ते के साथ क्षेत्र की सघन जांच की जा रही है।