चौकीदार के नाम पर भूपेश-रमन में चला शब्दबाण

चौकीदार के नाम पर भूपेश-रमन में चला शब्दबाण

रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर नाम के पहले चौकीदार लिखने मात्र से ही भाजपा नेताओं में नाम बदलने को लेकर होड़ मची हुई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदलकर सामने चौकीदार लिख लिया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह की चौकीदारी तो देख लिए कि उन्होंने डीकेएस अस्पताल में कैसी चौकीदारी की है. छग को लूटने और लुटाने में क्या योगदान रहा है. यह पूरा प्रदेश और देश जानता है.

सुबह भूपेश ने ट्विट और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। सीएम भूपेश ने पीएम मोदी पर तंस कसते हुुए कहा था कि भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाडि़यों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।

जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लिखा है कि देश का चौकीदार सजग व सशक्त है, तभी सारे चोर भयभीत हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सालों तक देश लूटने वाले अब चौकीदार को चोर कह रहे हैं, आज देशहित में लगे सभी देशवासी कह रहे है वो भी चौकीदार है। शोर मचाने वाले चोर सावधान रहें, अब पूरा देश चौकीदार है।

भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे ट्विटर में चौकीदार लिखना शुरु कर दिया है, तो कुछ नेता ऐसे भी जो अभी तक अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द का उपयोग नहीं किया है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.