बम्हनीडीह में 50 नए मतदाताओं को टोपी व बैच लगाकर सम्मानित किया

बम्हनीडीह में 50 नए मतदाताओं को टोपी व बैच लगाकर सम्मानित किया

जांजगीर चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गर्निशन में लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगातार मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी एवं चांपा एसडीएम आईएएस श्री राहुल देव की उपस्थिति में विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एसडीएम ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान की अपील की। कार्यक्रम में 50 नए मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया गया एवं टोपी व बैच लगा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को बनाए रखने, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा आदि अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर लोक कलाकारो ने मताधिकार जागरूकता से संबधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों ने मताधिकार के महत्व विषय पर रंगोली, भाषण, गीत, आदि प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या लोग कार्यक्रम में सहभागी हुए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.