मनोरनजन डेस्क। मनोरंजन डेस्क। फिल्म ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ से पॉपुलर होने वाली हीरोइन अंतरा माली ने भले ही कई सारी फिल्मों में काम किया हो लेकिन उनका करियर कभी सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाया। अंतरा का नाम बॉलीवुड की उन हीरोइनों में शुमार है जिसकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है।
अंतरा फेमस फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी हैं, अंतरा शुरू में तेलुगु फिल्मों में काम किया करती थीं। कुछ समय बाद उन्होंन बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन कभी सफल नहीं हो पाईं।
https://www.instagram.com/p/BywPMSkFOP9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अंतरा ने अपने 12 साल के करियर में सिर्फ 12 फिल्में की, जिसमें से एक भी हिट नहीं हुई। अपने फ्लॉप करियर के बाद एक्ट्रेस ने 2009 में जीक्यू मैगजीन के संपादक चे कुरियन से शादी कर ली औऱ फिलहाल अपने परिवार के साथ ही हैं। अब अंतरा खुद एक बेटी की मां हैं और लो प्रोफाइल जिंदगी जी रही हैं। बात दें कि अंतरा के पति करोड़ पति हैं।
https://www.instagram.com/p/B1Kmg5bguVf/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अंतरा राम गोपाल वर्मा की पंसदीदा एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है, उन्होंने अंतार को अपनी फिल्म ‘प्रेम कथा’,’मस्त’ ‘डरना’ जैसी कई सारी फिल्मों में कास्ट किया था, हालांकि एक्ट्रेस को पहचान फिल्म ‘कंपनी’ से हालिस हुई थी। बोल्ड और हॉट अदाओं के लिए फेमस अंतरा ने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।