न्यूज़ डेस्क। जानवर हमारी तरह ही सेंसेटिव होते हैं। किसी के चले जाने का दुख उन्हें उतना ही होता है, जितना हमें. ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चे बटोर रहा है।
वीडियो है ही इतना खास कि इसे देखकर आप भी इस हाथी के फैन हो जाएंगे। साथ ही इमोशनल भी। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक हाथी चला आ रहा है। कुछ देर के बाद दिखता है कि वहां काफी लोग खड़े हैं।
लोगों के बीच से होता हुआ हाथी आगे जाकर एक जगह रुक जाता है, जहां उसके महावत को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। काफी देर तक हाथी महावत को देखता है। फिर उसकी बॉडी को सूंढ़ से छूता है। कराहता है. रोता है। ये सीन इतना इमोशनल है कि क्या कहें…
https://twitter.com/nandu79/status/1400503807084154880?s=20
वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.3K views मिल चुके थे। लोग कमेंट कर बेहद इमोशनल नोट लिख रहे हैं।