संपत्ति विरूपण के तहत होर्डिंग पोस्टर हटाये गये
मुंगेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने एवं प्रभावशील होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा शासकीय होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर हटाये की कार्यवाही की गई।
मुंगेली में राजस्व अधिकारियों की टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होते ही होर्डिंग्स पोस्टर हटाये गये। इसी तरह नगर पालिका के कर्मचारियों, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया एवं सरगांव के कर्मचारियों ने शासकीय भवनों, चौक-चौराहों में लगे होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर हटा लिये है।